
संवाददाता
शाहिद अंसारी
जिला बरेली

बरेली जिला संवाददाता शाहिद अंसारी
छठी शरीफ ख्वाजा गरीब नवाज

पीरे तरीकत रहबर शरीयत शहजादा ए हुजूर ताजुलअशफिया हजरत सच्चे मियां मस्जिद मियांवाली में दोपहर बरोज पीर 2 मार्च 2020 को मनाया गया और बाद नमाजे मगरिब बहेड़ी के अल जामिया तुल शेरिया मदरसे में पूरनपुर से आए मेहमान अल्लामा मुफ्ती शान रज़ा कादरी के जरिए जश्ने तक सीने कलाम ए पाक की तिलावत की गई 50 से ज्यादा तलवा को जान असीने ताजुलअशफिया हजरत अलहाज शहजादे मियां कादरी मुझेदीदी शेरी सज्जादा नशीन खान काय शेरिया दस्ते मुबारक से कुराने पाक तक्सीम किए गए


और नबी रे ताजुलअशफिया शहजादे हुजूर सच्चे मियां हजरत मोहम्मद नासिर मियां कादरी नक्शबंदी मुझे दीदी शेरी ने और कौमी मिल्लत के लिए दुआ फरमाइए इस मौके पर अंजुमन ने शाहजी पूरनपुर के सदर मास्टर अरशद खां शेरी हर्ष पूरन पूरी नवी रे ताजुलअशफिया हजरत मौलाना खालिद मियां शायरी हजरत निषाद मियां शेरी जीशान मियां फरहान मियां मौलाना सुभान मियां मौलाना साबिर मियां मौलाना अहमद मियां अफजल मियां अल जामिया तुल शेरिया के तमाम उस्ताद मौलाना कफील अहमद शेरी मौलाना ताहिर हाफिज अनवर अहमद मुझेदीदी शेरी मौलाना सलाउद्दीन खान वादे शेरिया बहेड़ी
के मीडिया प्रभारी तस्लीम अहमद चौधरी उपस्थित रहे यह हर साल की तरह इस साल भी मनाया गया छठी शरीफ ख्वाजा गरीब नवाज का प्रोग्राम
