रिपोर्टर-अमर सिंह यादव
सितारगंज के ग्राम सिसैया में उत्तराखण्ड हज कमेटी अध्यक्ष खतीब अहमद के आवास पर आगामी दिनों में हज के लिए जाने वाले जायरीनो के लिए टीकाकरण कैंप का आयोजन किया गया। वही कैंप में उधम सिंह नगर जिले समेत चंपावत जिले के चयनित हाजी कैंप में पहुंचे।साथ ही कैप में पहुंचे लगभग 129 हाजियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया और चयनित हाजियों को फ्लू और बेरन फीवर के टीके लगाए गया। वहीं उत्तराखंड बफबोर्ड के अध्यक्ष शादाब शम्स और दर्जा राज्यमंत्री मजहर नईम नवाब ने कैंप में पहुंचकर शिरकत की।
वही उत्तराखंड के हज कमेटी अध्यक्ष खतीब अहमद ने बताया कि उत्तराखंड से हज के लिए 1510 हाजी चयनित हुए हैं।आगामी दिनों में हज के लिए रवाना होंगे। जिनका कैंप के माध्यमों से स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा है।वही सितारगंज के सिसैया में सितारगंज नानकमत्ता खटीमा चंपावत के चयनित हाजियों के लिए टीकाकरण कैंप लगाया गया है जिसमें चयनित हाजियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया है। साथ ही टीका लगाया गया।साथ ही हज कमेटी के अध्यक्ष खतीब अहमद ने सभी चयनित हाजियों को शुभकामनाएं दी साथी चयनित हाजियों से गुजारिश की कि हज पर जाने के बाद अपने देश के लिए अमन चैन की दुआ करें।