
जावेद हुसैन जैदी
रामपुर उत्तर प्रदेश
ब्रेकिंग न्यूज़ रामपुर

फिल्म अभिनेत्री जयाप्रदा पर कोर्ट की लटकी तलवार
एक तरफ जहां रामपुर के आजम खां के ऊपर मुसीबत बनी हुई है दूसरी तरफ जयप्रदा में फंसती नजर आ रही है


अभिनेत्री जयाप्रदा भाजपा नेत्री भी कानून का शिकंजा कस गया है। आचार संहिता उल्लंघन के मामले में अदालत ने उनके खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी कर दिया हैै। बताया जा रहा है इस मामले में अगली सुनवाई 20 अप्रैल को होगी। आपको
बता दें कि पूर्व सांसद जयाप्रदा ने बीते वर्ष लोकसभा उप चुनाव में भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ा था। इस दौरान उनके खिलाफ भी आचार संहिता उल्लंघन के कई मुकदमें दर्ज हुए थे।

इनमें एक मामला केमरी थाने में दर्ज हुआ था जबकि, दूसरा स्वार कोतवाली में दर्ज हुआ था। विवेचना के बाद पुलिस ने आरोप पत्र कोर्ट में दाखिल कर दिया। अब केस में सुनवाई शुरू हो चुकी है। केमरी में दर्ज मुकमदे में चंद रोज पहले ही कोर्ट ने जमानती वारंट जारी किया था। जिसमें सुनवाई 27 मार्च को होनी है।

जयाप्रदा के अधिवक्ता मुस्तफा हुसैन ने बताया कि स्वार कोतवाली में आचार संहिता का जो मुकदमा दर्ज हुआ था,

उस बावत जानकारी यह थी कि शायद एफआर लग गई है लेकिन, आज जब इस केस की सुनवायी का पता चला तो कोर्ट में दिखवाया गया। इस मामले में कोर्ट ने जयाप्रदा के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किए हैं।

वकीलों द्वारा बताया गया केस की अगली सुनवाई 20 अप्रैल को होगी। जिसमें फिल्म अभिनेत्री जयाप्रदा अपना पक्ष रखेंगी। जिसको लेकर काफी परेशान दिख रहे जयप्रदा के समर्थक और कार्यकर्ता।
