रिपोर्टर- मुस्तजर फारूकी
हल्द्वानी-भाजपा प्रदेश प्रवक्ता विकास भगत ने कहा कि उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भारत मे उत्तराखंड के ब्रांड एंबेसडर बनकर उभरे हैं।
वह सभी मौकों पर उत्तराखंड के उत्पादों को, उत्तराखंड की वन संपदा, पर्यटन और धर्म संस्कृति आदि को बढ़ावा देने के हर संभव प्रयास कर रहे हैं।
भाजपा प्रवक्ता विकास भारत ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने विगत दिनों प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी से दिल्ली में मुलाकात की थी। इस मुलाकात में मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बाबा नीम करोली महाराज की प्रतिमा भेंट की थी। बाबा नीम करोली की प्रतिमा भेंट करने के पीछे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की यह मंशा है कि भारत से अधिक से अधिक लोग बाबा नीम करौली के दर्शन को आए और उनका कल्याण हो। उसके साथ ही साथ क्षेत्र में पर्यटन में वृद्धि हो और जिससे यहां के लोगों को रोजगार मिले।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पिछले दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को काफल और चावल भेंट किया जिस से उत्तराखंड के उत्पादों को बढ़ावा देने का प्रयास किया है।
विकास भगत ने कहा की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उत्तराखंड के काफल भा गए है। उन्होंने रसीले एवं दिव्य मौसमी फल भेजने पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को पत्र भेजकर आभार जताया।
विकास ने कहा कि प्रधानमंत्री ने काफल को आयुर्वेदिक गुणों वाला फल कहा है। जिसके औषधीय गुणों का उल्लेख प्राचीन आयुर्वेदिक ग्रंथों में भी मिलता है।
भाजपा प्रवक्ता विकास भगत ने कहा कि इसी प्रकार G20 सम्मेलन को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अनुरोध कर उत्तराखंड के रामनगर,नरेंद्र नगर, ऋषिकेश में करवाने के पीछे मुख्यमंत्री पुष्कर धामी की मंशा भी यही रही कि उत्तराखंड में पर्यटन को बढ़ावा मिले जिससे यहां रोजगार के नए अवसर खोलें और उत्तराखंड पर्यटक प्रदेश के रूप में विश्व में अपनी पहचान बना सके।
भाजपा प्रवक्ता विकास भगत ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के प्रयासों के फल स्वरुप इस वर्ष चार धाम यात्रा करने वाले तीर्थयात्रियों में रिकॉर्ड वृद्धि हुई है। जी-20 सम्मेलन रामनगर मैं आयोजित होने से भारतीय और विदेशी पर्यटक भी रामनगर की तरफ आकर्षित हुआ है और यहां विश्व पर्यटक पहुंचने लगा है।
भाजपा प्रवक्ता विकास भगत मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री के प्रयासों से उत्तराखंड विश्व के पर्यटन नक्शे में बहुत जल्दी शामिल होने जा रहा है।
जिस तरह पुष्कर सिंह धामी उत्तराखंड के उत्पादों, धर्म संस्कृति और पर्यटन को विश्व स्तर पर पहचान दिलाने का प्रयास कर रहे हैं ऐसे प्रयास पहले किसी बड़े नेता यह मुख्यमंत्री द्वारा नहीं किए गए हैं।