रिपोर्टर- मुस्तजर फारूकी
भाजपा प्रवक्ता विकास भगत ने जारी बयान मे कहा की सरकार मानसून से हो रही भारी बरसात को देखते हुये पुरी तरह सक्रिय है और अलर्ट मोड़ पर है।
भाजपा प्रवक्ता विकास भगत ने कहा की प्रदेश मे हो रही भारी वर्षा मे स्थानीय नागरिक और तीर्थयात्रियों को अनावश्यक यात्रा करने से बचना चाहिए।
भाजपा प्रवक्ता विकास भगत ने वताया की मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आपदा के मद्देनजर सभी जिलाधिकारियों के साथ ही एसडीआरएफ को भी हाई अलर्ट मोड में रहने के निर्देश दिए हैं।
भाजपा प्रवक्ता विकास भगत ने कहा की मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी लगातार उत्तराखंड के हालातो पर नजर रखे हुये है और समय समय पर अधिकारियो से हालात की समीक्षा कर प्रदेश में अतिवृष्टि से उत्पन्न स्थिति और आपदा राहत एवं बचाव कार्यों की समीक्षा कर दिशा निर्देश जारी किए जा रहे है।
भाजपा प्रदेश प्रवक्ता विकास भगत ने उत्तराखंड में हो रही भारी बारिश और आपदा की घटनाओं को देखते हुए केंद्र सरकार ने प्रदेश को राज्य आपदा मोचन निधि के तहत 413 करोड़ रुपये जारी किए हैं।
तत्काल सहायता जारी करने के किए भाजपा प्रवक्ता विकास भगत ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के प्रयासों की सराहना की और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त किया।
प्रवक्ता विकास भगत ने कहा की मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने विभागीय अधिकारियो को कहा है कि प्रभावितों को रहने खाने एवं अन्य आवश्यक सामग्री की पूर्ण रूप से समय पर उपलब्ध हो। साथ ही साथ फूड पैकेट, पेयजल और बच्चों को दूध की पर्याप्त उपलब्धता रखी जाए और आवश्यकता पड़ने पर हेलीकॉप्टर से भी खाद्य सामग्री भेजी जाए।
भाजपा प्रवक्ता विकास भगत ने कहा की मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने विभागीय अधिकारियो को निर्देशित किया है की जलभराव वाले क्षेत्रों से पानी की निकासी जल्द की जाए और जल जनित रोगों से बचाव के लिए भी सभी आवश्यक व्यस्थाएं की जाय और बारिश से पेयजल, विद्युत, सड़क एवं अन्य व्यवस्थाएं जो प्रभावित हुए हैं, उन्हें शीघ्र सुचारू किया जाय।

