मौसम विभाग ने आने वाले तीन से चार दिनों के लिए पूर्वानुमान जारी किया है मौसम वैज्ञानिक रोहित थपलियाल ने कहा कि आने वाले कुछ दिनों तक प्रदेश में बारिश देखने को मिल सकती है,


हालाकि मौसम विभाग की मानें तो मैदानी क्षेत्रों में 20 और 21 जुलाई को मौसम साफ रहने का अंदेशा जरूर है लेकिन 21 जुलाई शाम से मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है,यानि आने वाले कुछ दिनों तक पहाड़ से लेकर मैदान तक बारिश के आसार नजर आ रहे हैं,

मौसम वैज्ञानिक रोहित थपलियाल ने कहा कि आने वाले 2 से 3 दिनों तक प्रदेश के कई जिलों में गरज चमक के साथ भारी बारिश देखने को मिल सकती है जिससे भूस्खलन की समस्या और नदी नाले उफान पर रहने के आसार है, हालांकि हिदायत के तौर पर मौसम विभाग ने कहा कि जितना हो सके नदी नालों के पास जाने से बचे,साथ ही यात्रा मार्गों पर मौसम की जानकारी लेकर ही आगे बढ़े,ताकि अनावश्यक जानमाल का नुकसान ना हो
