ब्यूरो रिर्पोट-शमशाद उस्मानी बहेड़ी
बरेली कांवड़ यात्रा और मुहर्रम के मद्देनज़र एसडीएम अजय कुमार उपाध्याय ने डीजे संचालकों की मीटिंग ली। मीटिंग में एसडीएम ने डीजे संचालकों से कहा कि डीजे पर किसी तरह का कोई आपत्तिजनक गाना नहीं बजना चाहिए। उन्होंने कहा कावड़ यात्रा के दौरान जो गाने बजाय जाते हैं वह धार्मिक गाने या भजन ही होना चाहिए कोई भी ऐसा गाना न हो जिससे किसी की धार्मिक भावना आहत हो इसकी जिम्मेदारी डीजे संचालकों की होगी और अगर कोई ऐसे गाने बजाता है तो उस पर ऐसे आपत्तिजनक गाना बजाने पर सख्त कार्यवाही की जाएगी सोमवार को एसडीएम अजय कुमार उपाध्याय और सीओ डॉ तेजवीर सिंह ने कोतवाली परिसर में डीजे संचालकों की मीटिंग ली। एसडीएम ने डीजे संचालकों से कहा कि डीजे पर किसी भी प्रकार का कोई आपत्तिजनक गाना नहीं बनाया जायेगा। किसी भी धार्मिक स्थल के पास से गुजरते वक्त ये भी ध्यान रखना होगा कि वहां किसी प्रकार की कोई विवादित स्तिथि उत्पन न होने पाए जिससे सांप्रदायिक माहौल खराब हो कावड़ यात्रा और मोहर्रम में डीजे पर कोई ऐसा गाना नहीं बजेगा जिससे किसी समुदाय की धार्मिक भावनाएं आहत हो या विवाद का कारण बने। अगर इसके बाबजूद किसी ने ऐसे गाने बजाय तो उसके ऊपर सख्त कानूनी कार्यवाही की जाएगी माहौल खराब करने वाले को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि जो डीजे वाले जत्थों में या मुहर्रम में डीजे लगाएंगे उनको पहले से अपने थाने में जाकर एसएचओ को इसकी सूचना देनी होगी। इस दौरान एसडीएम अजय उपाध्याय के साथ सीओ तेजवीर सिंह , थाना प्रभारी श्रवण कुमार, इंस्पेक्टर क्राइम गुड्डू सिंह आदि मौजूद रहे।