
ब्यूरो रिपोर्ट ज़ाकिर अंसारी हल्द्वानी

हल्द्वानी से बड़ी खबर आ रही है,आपको बताते चलें, काठगोदाम के पास एक पेट्रोल पम्प के टैंक से तेल का रिसाव हो रहा था, जिसके पास बनी नाली में तेल बहने लगा, जिसमे अचानक आग लग गई। और इस दौरान आसपास के इलाके में लोगों में हड़कम्प मच गया।

सूचना मिलने पर तत्काल काठगोदाम थाना पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुँची, जिसके बाद आग पर काबू पा लिया गया।ऐसे में बड़ा हादसा होते बच गया। फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है।और टेक्निकल टीम मौके पर पहुँच गयी है। जो तेल के रिसाव की जांच करने में जुट गयी है।

और यही हिसाब और बढ़ता तो बहुत बड़ी घटना हो सकती थी जिससे जनहानि भी हो सकती थी पर मौके पर ग्राम थाने की पुलिस और अग्निशमन विभाग का दल मौके पर पहुंच गया और स्थिति पर काबू पाया फिलहाल कोई भी जनहानि नहीं हो सकी।
