


महुआखेड़ागंज-नगर क्षेत्र के मुख्य चौराहे पर 100 फुट ऊंचा तिरंगा झंडा स्थापित कर जनता नगर की जनता कक समर्पित कर दिया गया इस मौके पर नगर पालिका के ईओ सतीश कुमार व चेयरमैन पति हाज़ी अब्दुल हसन ने सयुंक्त रूप से बिजली रहित तिरंगे झंडे का बटन दबाकर शुभारंभ किया ओर भारत माता की जय व वंदे मातरम की सदाओं से आसमान गुंजायमान हो उठा। उन्होंने बताया कि महुआखेड़ागंज की जनता की लंबे समय से मांग थी कि मुख्य चोक पर तिरंगा झंडा लगाया जाए इस बाबत झंडे के सम्बंध में शासन को प्रस्ताव बनाकर भेजा गया ओर झंडे का प्रस्ताव मंजूर हुआ शुक्रवार को क्षेत्र की जनता को 100 फुट ऊंचा तिरंगा झंडा मुख्य चौक पर स्थापित किया गया इस अवसर पर वहां मौजूद तिरंगा झंडा लगने के उपलक्ष्य में लोगों को मिष्ठान भी बांटा गया चेयरमैन पति ने बताया कि जल्द ही इस चौक का नाम भी तिरंगा चौक के नाम पर रखा जायेगा यहां ईओ सतीश कुमार, चेयरमैन पति हाज़ी अब्दुल हसन, लिपिक पीयूष अग्रवाल व्यापारी नेता इशाक अहमद, अली हसन बाबू जी, जुम्मा ठेकेदार, जैबुल, हसन, रउफ, आदिल,आदि थे।

