


रिपोर्टर-समी आलम हल्द्वानी
इस रक्षाबंधन बहनें अपने सुदूर रह रहे भाइयों को गुलाबी वाटर प्रूफ लिफाफे में रक्षासूत्र (राखी) भेज रही हैं। इन लिफाफों में बारिश के मौसम में भी भाइयों तक राखी पहुंचने में किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं आएगी।


बहनों को यह विशेष गुलाबी रंग का वाटर प्रूफ लिफाफा डाकघर में केवल 10 रुपए में उपलब्ध हो रहा है पोस्ट मास्टर गौरव जोशी ने बताया कि सावन महीने में पड़ने वाले भाई-बहन के अटूट प्यार के पर्व रक्षाबंधन आने में अभी 20 दिन का समय बाकी है, लेकिन दूरदराज रह रहे भाइयों तक बहनों की ओर से भेजी जाने वाली राखी सुरक्षित रहे, इसके लिए इन लिफाफों की मांग ज्यादा है

और डाक विभाग ने अलग काउंटर भी बनाया है ताकि बहनों को किसी प्रकार की कोई दिक्कत न आए। बताया कि लिफाफे जिले के समस्त डाकघरों में उपलब्ध हैं। प्लास्टिक कोटेड इस लिफाफे की कीमत 10 रुपए रखी गई है।
