
रिपोर्टर
अतुल अग्रवाल
हल्द्वानी नैनीताल
वन अनुसंधान केंद्र, हल्द्वानी (FTI) मे वेस्ट से बने गार्ड़न का आज स्थलीय निरीक्षण किया।
“गो क्लीन-गो ग्रीन” संस्था द्वारा वन अनुसंधान केंद्र, हल्द्वानी (FTI) मे वेस्ट से बनाये बने गार्ड़न का आज स्थलीय निरीक्षण किया।
भाई मनोज नेगी और उनकी पूरी टीम का दिल से आभार, आप सब मिलकर पर्यावरण की सुरक्षा हेतु जो कार्य कर रहे है वो काबिले तारीफ है।
हल्द्वानी शहर को साफ सुथरा बनाने की आपकी मुहिम मे मैं हर पल आपके साथ कंधे से कंधा मिलाकर कार्य करूँगा ऐसा मे आपको भरोसा दिलाता हूं।
