रिपोर्टर- मोहम्मद ज़ाकिर अंसारी हल्द्वानी
हल्द्वानी: काम करना भी महिलाओं के लिए नहीं हो पा रहा है हर काम उनकी हसमत के साथ किया जा रहा है खिलवाड़। ऐसा ही एक मामला हल्द्वानी के स्पा सेंटर में काम करने वाली एक महिला से दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। पूरे मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कोतवाली में मामला दर्ज किया है आरोपी युवक मुखानी थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है गाजियाबाद के रहने वाली एक महिला ने हल्द्वानी के एक स्पा सेंटर के मैनेजर पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का मामला दर्ज कराया है
महिला के तहरीर पर स्पा सेंटर मैनेजर के खिलाफ धारा 376 सहित विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.बताया जा रहा है कि आरोपी पहले से शादीशुदा है और उसके बच्चे भी है.
पुलिस के मुताबिक गाजियाबाद की रहने वाली महिला ने पुलिस में ताहिर देते हुए कहा है कि नैनीताल रोड स्थित एक स्पा सेंटर में पिछले 2 साल से काम करती है.महिला का आरोप है कि स्पा सेंटर में उसका पैसा भी लगा हुआ है वह पहले से शादीशुदा है इस दौरान स्पा सेंटर का मैनेजर ने उसको झांसे में लेकर दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया पीड़िता का आरोप है कि आरोपी ने उससे शादी का झांसा देकर करीब डेढ़ साल से उसका शारीरिक शोषण कर रहा है ऐसे में अब वह गर्भवती भी हो गई है अब शादी करने से मना कर रहा है. जब उसने शादी का दबाव बनाया तो आरोपी ने बताया कि वह पहले से शादीशुदा है और उसके बच्चे भी है.पीड़ित महिला के तहरीर पर पुलिस ने आरोपी मैनेजर के खिलाफ धारा 376 सहित विभिन्न धारा में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है जल्दी ही आरोपी गिरफतार कर लिया जाएगा