रिपोर्टर- मोहम्मद ज़ाकिर अंसारी हल्द्वानी
हल्द्वानी- भीम आर्मी के जिला संरक्षक बी एल आर्य के नेतृत्व में मुजफ्फर नगर के एक गांव के निजी स्कूल में मुस्लिम धर्म के बच्चे को पिटवाने का ह्रदय विदारक प्रकरण सामने आने पर शिक्षिका पर मामूली सी 323, 504 धाराओं में केस दर्ज करने के विरोध में महामहिम राष्ट्रपति महोदया तथा संयुक्त राष्ट्र संघ को 295 आई पी सी की नॉन बेलेबल धारा में केस दर्ज कर जेल भेजने की कार्रवाई सुनिश्चित करने के लिए ज्ञापन भेजा गया।
ज्ञापन में लिखा गया की एक वर्ग विशेष द्वारा सरकार के मूक समर्थन से अल्पसंख्यकों विशेष रूप से मुस्लिम एवं ईसाई समाज पर अनेकों प्रकार से अमानवीय जुल्म किए जा रहे हैं एवं संविधान की पूर्ण रूप से धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। यहां तक कि मुख्य धारा की मीडिया, सरकार, पुलिस, न्याय पालिका एवं शिक्षण संस्थाओं द्वारा अल्पसंख्यक समाज के साथ अमानवीयता की जा रही है। जिसका ताजा उदाहरण मुजफ्फर नगर में एक शिक्षिका द्वारा अन्य समाज के बच्चों से मुस्लिम बच्चे की पिटाई करवाई गई, इस कांड से मुस्लिम समाज को पूरी तरह से झकझोर दिया है, मुस्लिम समाज का विश्वास सरकार तथा सरकारी संस्थाओं से धीरे धीरे उठ रहा है जो कि देश हित के लिए घातक है।
मणिपुर में संविधान का पूरी तरह से मखौल उड़ाकर एक पूरे समाज को नेस्तनाबूद करने के कुत्सित प्रयासों के कारण देश की पूरी दुनिया में निंदा हो रही है। कभी मुख्यधारा की मीडिया द्वारा समाज को टारगेट कर मनघड़ंत एवं झूठी खबरें फैलाई जाती हैं कभी नफरती डिबेट कराई जाती है, अभी विगत दिनों ट्रैन में एक पुलिस कर्मी द्वारा संघी मानसिकता के तहत 3 मुस्लिम और एक आदिवासी व्यक्ति की अकारण हत्या की गई, मेवात में पूरी बस्ती पर बुलडोजर चला दिया गया, मुस्लिम समाज के युवकों को जबरन जेलों में ठूस कर अपराधी बनाया जा रहा है, कभी दलित समाज के लोगों का उत्पीड़न तथा मारपीट हत्याएं बलात्कार तो कभी आदिवासी समाज पर जुल्म तो कभी घृणित मानसिकता के चलते मुंह पर पेशाब तक किया जाता है और यह सब सरकार के संरक्षण में हो रहा है। अब इन्ही समाज विरोधी तत्वों द्वारा संविधान को खत्म किए जाने का षड्यंत्र किया जा रहा है। महोदया एक ओर से देश चंद्रयान द्वारा चांद पर पहुंच कर सफलता के झंडे गाड़ रहा है वही दूसरी ओर तालिबानी मानसिकता के चलते देश में बहुत से ऐसे कृत्य किए जा रहे हैं जिससे विश्व में भारत की छवि धूमिल हो रही है। अतः राष्ट्रहित में उपरोक्त समस्याओं को मद्देनजर रखते हुए भीम आर्मी के माध्यम से आपसे अनुरोध है कि इन ज्वलंत एवं समाज विरोधी गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए राज्य एवं केन्द्र सरकारों तथा इन सरकारों के अधीन संस्थाओं को निर्देशित करने तथा संविधान का पूर्ण रूप से पालन कराए जाने के आदेश पारित करने की कृपा करें।
जी आर टम्टा, सिराज अहमद, नफीस अहमद खान, विकास कुमार, हरीश लोधी, दीपक चनियाल, गजेंद्र पाल सिंह, जीतराम, आर पी गंगोला, सुंदरलाल बौद्ध, अताउल्लाह सैफी, अहमद अली नारायण राम, पी आर टम्टा, दिनेश कुमार, बाल किशन राम, असलम खान मुन्ना खान