


ब्यूरो रिर्पोट: शमशाद उस्मानी
बहेड़ी बरेली 5 सितंबर डेढ़ लाख की फिरौती के लिऐ अपहरण करने वाले तीन लोगों के खिलाफ वरिष्ट पुलिस अधीक्षक के आदेश पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है। ग्राम बकैनिया काले खां निवासी भगत सिंग ने वरिष्ट पुलिस अधीक्षक को डेढ़ लाख रूपये की फिरौती के लिए तीन लोगों द्वारा अपने पुत्र का अपहरण कर लिए जानें के संबंध में कार्यवाही करने हेतु एक प्रार्थना पत्र दिया था। दिए गए प्रार्थना पत्र में युवक ने आरोप लगाया है की उसका पुत्र रितिक गंगवार गांव में किराए की दुकान लेकर कंप्यूटर सीखता था। युवक ने आरोप लगाया की तीन लोगों ने उसके पुत्र रितिक को पहिले तो उसे अपने संपर्क में लिया फिर उससे एक फाइनेंस कंपनी में काम कराने लगे।20 अगस्त को प्रवीन चौधरी, अभय चौधरी ग्राम मितापुर वा सुनील गंगवार निवासी ग्राम खतौला उसके घर आए और उसके पुत्र से हिसाब के 25000 रूपये मांग कर उन्होंने अपने अपने एक साथी के खाते में 15000 रूपये ट्रांसफर करा लिए। इसके बाद उन तीनों ने फिर उसके पुत्र से डेढ़ लाख रुपए देने की बात कही नहीं देने पर उसका अपहरण करने की धमकी दी जिसकी युवक ने वीडियो भी बनाई है । प्रार्थना पत्र में युवक ने कहा है की 21 अगस्त को जब वह अपने पुत्र के कमरे में गया तो वह वहां नहीं था काफी खोजबीन की गई वह नहीं मिला। युवक का शक है की डेढ़ लाख की फिरौती के लिऐ उपरोक्त तीनों युवकों ने उसके पुत्र का अपहरण किया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने मामले की संगीता को देखते हुऐ पुलिस को तुरंत कार्येवाही करने के निर्देश दिए वरिष्ट पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर पुलिस ने युवक के पिता की शिकायत पर प्रवीन चौधरी, अभय चौधरी निवासी ग्राम मितापुर, सुनील गंगवार ग्राम निवासी खतौली के खिलाफ मामला दर्ज कर के जांच कर रही है।

