


ब्यूरो रिपोर्ट: शमशाद उस्मानी
बहेड़ी-यूपी के हापुड़ में अधिवक्ताओं और पुलिस के बीच हुआ विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। हापुड़ में आरोपी पुलिसकर्मी और अधिकारियों पर कार्रवाई न होने से आक्रोशित बहेड़ी के अधिवक्ताओं ने धरना प्रदर्शन करने फैसला किया है। हापुड़ में पुलिस द्वारा अधिवक्ताओं पर किए गए लाठी चार्ज के संदर्भ में उत्तर प्रदेश बार काउंसिल के निर्देश पर बहेड़ी बार एसोसिएशन नेत्तृत्व में अधिवक्ताओं ने तहसील में विरोध प्रदर्शन के बाद दोषी पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्यवाही हेतु राष्ट्रपति को संबोधित उप जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा था।बताते चलें उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में कुछ दिन पहले अधिवक्ताओं और जिला प्रशासन के बीच विवाद हुआ था। जिसमें अधिवक्ताओं के ऊपर लाठीचार्ज किया गया था। उसमें कई अधिवक्ताओं को चोटे आई थी। इस पूरे मामले पर दोषी अधिकारियों और कर्मचारियों पर कार्रवाई ना होता देख अधिवक्ताओं में आक्रोश आ गया। जिसके कारण उत्तर प्रदेश बार कौंसिल के निर्देश पर प्रदेश भर के अधिवक्ता हड़ताल पर चल रहे हैं। बहेड़ी बार एसोसिएशन के अध्यक्ष पाती राम गंगवार नने कहा कि अधिवक्ताओं पर लगातार अत्याचार हो रहा है। कहीं उन्हें मारा जा रहा है, तो कहीं उनके ऊपर फर्जी मुकदमे हो रहे हैं। इसके अलावा अधिवक्ताओं को लगातार परेशान किया जा रहा है। हापुड़ में अभी हाल ही में अधिवक्ताओं के साथ अत्याचार किया गया और अधिवक्ताओं के साथ मारपीट की गई। लेकिन दोषियों पर कार्रवाई नहीं हो रही है। इसलिए हम सब अधिवक्ताओं ने विरोध प्रदर्शन करने का फैसला किया है। बार एसोसिएशन के अध्यक्ष ने कहा कि अधिवक्ताओं पर हो रहा अत्याचार किसी भी प्रकार से बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।यदि जल्द ही स्थिति नहीं सुधरी तो हम सब पूरी तरीके से कार्य बंद कर इस तानाशाह प्रशासन के खिलाफ सड़क पर उतरकर विरोध प्रदर्शन करेंगे। हम सभी अधिवक्ताओं की मांग है कि दोषी पुलिस कर्मियों के कीलाफ तत्काल प्रभावी कार्य वाही की जाए। घायल अधिवक्ताओं का इलाज कराया जाए। उन्हें सुरक्षा दी जाए। इसके साथ ही तत्काल प्रभाव से अधिवक्ता एक्ट लागू किया जाए। जिससे भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति ना हो सके।इस अवसर पर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष पाती राम गंगवार, महासचिव राम स्वरूप गंगवार, कोषाध्यक्ष लाल सिंह चौहान, मुजस्समअली, हरीश गंगवार, श्याम चरण, ब्रजेश गंगवार, विशाल अंसारी, परवेज़ आलम, राजा राम मौर्य, मो.आरिफ, रीतराम मौर्य जगदीश गर्ग, धरम पाल, हरदीप सिंह, ज्ञान सिंह राजेंद्र मौर्य, गिरवर सिंह, विनोद सिंह, वालदेव सिंह संधू, जसवंत सिंह लक्खा, कफील अहमद,मनदीप सिंह, अंशु गंगवार, भूमेंद्र गंगवार, हरजीत गंगवार, ठाकुर रन सिंह, सतपाल गौतम, सूरज गंगवार, सुनील रस्तोगी,चयन गंगवार, सुनील रस्तोगी, चयन पाल गंगवार, रूपकुमार दिवाकर, अरविंद कश्यम, जगन लाल सागर, रविंदर कुमार, इंद्रेश कुमारी,लाल बहादुर अंशु गंगवार, कृष्ण अवतार शर्मा,केशव गंगवार, जसवीर सिंह आदि अधिवक्ता मौजुद रहे।

