रिपोर्टर- मुस्तजर फारूकी
कालाढूंगी-उत्तराखंड की बागेश्वर विधानसभा के उपचुनाव मे भाजपा क़ी प्रत्याशी पार्वती दास की शानदार जीत पर कालाढूंगी में भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रदेश प्रवक्ता विकास भगत के नेतृत्व में मिष्ठान वितरित कर खुशियां मनाई और आतिशबाजी की कार्यकर्ताओ ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के चित्र को प्रतीकात्मक मिष्ठान खिला कर खुशियाँ मनाई और इस जीत को धामी के नेतृत्व कि जीत बताया।
इस अवसर पर भाजपा प्रवक्ता विकास भगत ने कहा कि यह जीत कार्यकर्ताओं के अथक परिश्रम का फल है और प्रदेश में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में सुशासन की जीत है।जनता युवा धामी सरकार के कार्यों से खुश है और पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व पर पूर्णतःविश्वास प्रकट करती है।
विकास ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में सरकार ने प्रदेश में कठोर नकल विरोधी कानून बनाकर युवाओं का दिल जीत लिया है और परीक्षाओ के आ रहे परिणाम से यह स्पष्ट है कि पुष्कर सिंह धामी सरकार मे परीक्षाएं पूर्णतः पारदर्शी प्रक्रिया मे क़ी जा रही है।
भाजपा प्रवक्ता विकास भगत ने कहा की सनातन धर्म को नष्ट करने देने वाला बयान कांग्रेस के सहयोगी दल के द्रमुक नेता उदयनिधि स्टालिन के बयान का कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़के के पुत्र प्रियंक खड़के के समर्थन पर जनता आने वाले लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को सबक सिखाएगी।
इस अवसर पर भाजपा मंडल विक्रम जंतवाल ने कहा कि आने वाले लोकसभा चुनाव में भाजपा उत्तराखंड की पांचो सीट पर जीत दर्ज करेगी और केंद्र में पुन केंद्र मे मा नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में सरकार भाजपा की बनेगी।
इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता महेन्द्र डिगारी ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सरकार कि नीतियों से युवा,किसान,महिला,गरीब और मजदूर खुश हैं।
इस अवसर पर विनोद बुडलाकोटी, लक्ष्मन सिंह देउपा,दीवान सिंह बिष्ट, महेन्द्र डिगारी, मोहन खोलिया, जसविदर सिंह,सच्चा सिंह, तारा पाण्डेय, अकलेश वर्मा,नवीन पाण्डेय,भगवान कुमटिया, महमूद हसन बंजारा,रेखा गुप्ता, हरीश मेहरा, कविता वालिया, ललित कांडपाल, अंचल वालिया,कुंदन बसेड़ा, राजू जंतवाल,भुवन कुमार, कुंदन जंतवाल,बिशन बगढ़वाल, जगदीश बुडलाकोटी, तारा दत्त रखोलिया, शोभा पाण्डेय,मोहन सिंह नेगी, सुरेन्द्र सिंह, देवेंदर बिष्ट समेत कार्यकर्ताओ ने प्रतिभाग किया।