रिपोर्टर-समी आलम
भारतीय युवा कांग्रेस ने देश भर में प्रधानमंत्री मोदी जी का जन्मदिन बेरोजगार दिवस के रूप में मनाया। जिसमें हल्द्वानी विधानसभा अध्यक्ष मोकिन सैफी के नेत्तृत्व मे युवा कांग्रेस ने हल्द्वानी स्थित तिकुनिया चौराहे पर पकौड़े तलकर सरकार से रोजगार की मांग करी।
प्रदेश उपाध्यक्ष मीमांशा आर्य ने कहा की आज भाजपा सरकार नौकरियां देने में असफल है जिसके कारण आज हमे पकोड़े तलने पड़ रहे है। पूर्व उपाध्यक्ष गुरप्रीत प्रिंस ने कहा की मोदी जी ने करोड़ो रोजगार देने का वादा किया था। जो अब वह भूल चुके हैं तो उनके जन्मदिन पर उन्हें याद दिलाने के लिए आज हम बेरोजगार दिवस बना रहे हैं। इस दौरान जिलाध्यक्ष हर्षित भट्ट , प्रदेश महासचिव राधा आर्या ,पूर्व विधानसभा अध्यक्ष राजू रावत,स्टेट मीडिया कोडेनेटर सोहेल, पूर्व महासंघ अध्यक्ष रविंद्र रावत, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष देवेंद्र नेगी,विधानसभा उपाध्यक्ष नाजिम अंसारी,
ब्लॉक अध्यक्ष शंकर कोहली, पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष सलमान सिद्दिकी, कोमल बिस्ट,विधानसभा महासचिव नवाज खान विधानसभा महासचिव बिलाल खान नदीम सैफी,मनीष चौहान,शानू अल्वी,जिला सचिव अब्दुल नासिर,मयंक गोस्वामी,संजू उप्रेती,रेहान राजा,जावेद मलिक,आयुष नागर,मनदीप, सत्येंद्र मुल्तानी,मोहित पांडे युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता मौजूद थे।