बहेड़ी-(शमशाद उस्मानी) शनिवार को बहेड़ी तहसील समाधान दिवस में जिलाधिकारी शिवाकांत द्विवेदी, सीडीओ जग प्रवेश के सामने बिजली, पानी, सड़क, जमीनों पर जबरन कब्जा, भ्रष्टाचार, कुछ तहसील आधिकारियों द्वारा फर्जी आदेश पारित करने ,राशन कार्ड न बनने आदि की 98 शिकायतें आईं जिसमें जिलाधिकारी शिवाकांत द्विवेदी ने 17 शिकायतों का मौके पर समाधान कराया वाकी का सम्बन्धित आधिकारियों को शीघ्र समाधान करने के आदेश दिए। तहसील समाधान दिवस में शिकायत कर्ता कस्बे के मोहल्ला टांडा निवासी जलीस अहमद ने अपनी शिकायती पत्र में जिलाधिकारी को बताया कि तहसील न्यायालय में विरासत का एक मामला चल रहा था जिसमें पीढ़ित प्रतिवादी है। जिसमें नायब तहसीलदार और कानूगो ने वादी से मिलीभगत करके प्रतिवादी को अपनी बात रखने का मौका दिए बिना और गवाहों को सुने बिना फैसला वादी के पक्ष में सुना दिया। इसके अलावा समाधान दिवस में सकलैन नगर मोहम्मद पुर के लोगों ने अपने शिकायती पत्र में बताया कि उनके घरों के ऊपर से बिजली की 11 हजार हाइटेंशन लाईन गुजर रही है एक बार जर्जर अवस्था मे पहुंच चुके तार टूट कर घरों के ऊपर गिरचुके हैं उससे लोगों का काफी नुकसान भी हुआ विभाग के आधिकारियों से शिकायती भी की और तार बदलवाने की मांग की लेकिन विभाग के आधिकारियों ने अब तक इस ओर ध्यान नहीं दिया। मुहल्ले वालों ने जिलाधिकारी से तार बदलवाने की मांग की। इसके लावा नगर पालिका के सभासदों ने समाधान दिवस में जिलाधिकारी को एक शिकायती पत्र दिया जिसमें उन्होंने मांग की है की दो साल से लम्बित पड़े प्रधान मंत्री आवास योजना के फार्मों को पास करा कर पात्रों के नाम की सूची नगर पालिका में चस्पा कराई जाए। वा नगर पालिका की सीमा में जो जो सरकारी जगह है उन पर बोर्ड लगवाए जाए,सरकारी अस्पताल में बच्चा डॉक्टर की तैनाती की जाए, बाई पास डिवाइडर लाइटें लगवाई जाएं। तहसील समाधान दिवस में जिलाधिकारी,सीडीओ, के आलावा उप जिलाधिकारी अजय कुमार उपाध्याय,वीडीओ गरिमा सिंह, सीएमओ सुदेश कुमारी, कार्यक्रम अधिकारी सहित अनेक अधिकारी मौजूद थे