बहेड़ी-(शमशाद उस्मानी) थाना बहेड़ी के ग्राम सिमरा में ससुरालियों द्वारा विवाहिता को जला कर मौत के घाट उतार दिए जाने के मामले में मायके वालों ने विवाहिता के ससुरालियों पर दहेज की मांग पूरी न कारने पर विवाहिता को जलाकर मार दिए जाने का आरोप लगा कर पुलिस को तहरीर दी है।इस मामले में। इन्स्पेक्टर गुड्डू सिंह क्राईम ने बताया की मृतका के मायके वालों की ओर से तहरीर दी गई है। विवाहिता के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है जांच उपरान्त कार्यवाही की जाएगी। जिला रामपुर के थाना केमरी क्षेत्र इशाक अहमद की पुत्री शबनम की शादी विगत सात साल पहिले थाना बहेड़ी के सिमरा निवासी एक युवक से हुई थी। परिजनों ने अपनी हैसियत के मुताबिक दान दहेज भी दिया था। शादी में मिले दहेज से शबनम के पति सहित सभी ससुराली खुश नहीं थे। जिससे आए दिन ससुराली कम दहेज लाने की बात कहकर और कार नकदी सहित और दहेज लाने की डिमांड करते रहते थे। इनकार करने पर पति सहित सभी ससुराल वाले विवाहिता को बुरी तरह मारते पीटते थे। तथा तरह तरह की यातनाएं देकर उसे प्रताड़ित करते रहते थे। मृतक विवाहिता शबनम के परिजनों का आरोप है की अधिक दहेज की मांग पूरी न करने पर विगत दिवस पति सहित सभी ससुराल वालों ने शबनम को जला कर जान से मार दिया और शव को घर मे छोड़ कर फरार हो गए। सूचना पाकर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे मे लेकर पंनामा भरकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। विवाहिता के पिता ने दहेज की मांग पूरी न होने पर जलाकर हत्या करने का आरोप लगाते हुए कोतवाली में तहरीर दी।