बहेड़ी- (शमशाद उस्मानी) शनिवार को सुबह दो घंटे की तेज़ बारिश ने नगर पालिका की कारगुजारियों के चलते शहर की हालत खराब करदी। बारिश शहरवासियों के लिए आफत बन गई। तेज बारिश से गली-मोहल्ले लबालब हो गए। घरों और दुकानों के अंदर तक पानी भर गया। बरेली नैनीताल रोड पर पानी भर जाने की वजह से आगमन पूरी तरह अवरुद्ध हो गया। शहर का मुख्य मीना बाजार की दुकानें पानी भरा होने के कारण जल्दी नहीं खुलपाया सिर्फ वही दुकानें खुली जिनमे पानी भर गया था।लोग अपनी दुकानों के सामान को भीगने ने बचाने के लिए मग और बाल्टियों से पानी निकालते देखे गए। यूं तो बहेड़ी शहर बरसों से जलभराव की समस्या से जूझ रहा है। अब तक जितने भी चेयर मैन आए सभी अपनी धपली अपना राग अलापते रहे लेकिन किसी ने शहर को जलभराव की समस्या से निजात नहीं दिलाई।इस बार जनता को उम्मीद थी कि भाजपा की चेयर मैन हैं और शहर में ट्रपल इंजन की सरकार तेजी से विकास करेगी।परंतु शहर की ट्रपल इंजन की सर कार से भी जनता जनता को कुछ नहीं मिला इनकी आपसी खींच तान के चलते हालात ज्यों के त्यों बने हुऐ हैं। मीना बाज़ार बरेली रोड के अलावा शाहजी नगर लाईन पर वार्ड 21 में जल भराव के हालात बद से बदतर हो गए। हर गली में पानी ही पानी भरा है कई घरों में पानी भर जाने के कारण लोगों का सामान बस्तर आदि भीग गई। वार्ड 21 के नाले पार की बस्ती के भी यही हालात हैं हर जगह पानी ही पानी है। घरों में घुसे हुऐ पानी को बाल्टियों और मगों से निकाला जा रहा है। बारिश के बाद लोग पानी निकालने के लिए जूझते हुए नजर आए।रात्रि दो बजे के बाद अचानक मौसम में बदलाव नजर आया। करीब तीन बजे से झमाझम बारिश शुरू हो गई और कुछ समय बाद वारिश ने तेजी पकड़ ली तेज बारिश सुबह 6 बजे तक होती रही। तेज बारिश की वजह से पहिले से चोक हुऐ बड़े नाले उफनने लगे जिसकी वजह से नालों का पानी मोहल्लों और बाजारों में घुसने लगा हर जगह पानी भर गया। इससे आवागमन भी बाधित हुआ। दो घंटे तक बारिश में ही नगर पालिका के सारे दावे चौपट होते दिखे। शहर के लगभग सभी
इलाकों में जलभराव की समस्या से लोगों को काफी परेशानी हो रही है।दो घण्टे की ही बारिश में नाले-नालियां उफनाने लगे।