बरेली- शमशाद उस्मानी- बरेली समस्त मुस्लिम समुदाय के लोग ईद मिलादुन्नबी को लेकर उत्साहित हैं। ईद मिलादुन्नबी के इस मुबारक मौके की पूर्व संध्या पर 27 सितंबर को जुलूसे मोहम्मदी शाम चार बाजे इत्तहादुल मुस्लिम की ओर से निकाला जायेगा। जमात रज़ा मुस्तफा के राष्ट्रीय महासचिव फरमान हसन खान ने बताया की, जुलूस दरगाह तहसीनिया के सज्जादा नशीन, मौलाना हस्सान रजा खान की कयादत में छे मीनारा मस्जिद मुन्ना की नीम के क्षेत्र से शुरू होकर मीरा की पेठ, बुखार पुरा, जवाहर इंटर कालेज, रोहली टोला से जगत पुर हाफिज मियां की मजार, कांकर टोला चौकी, बजरिया, शाहदाना, चौराहा आजाद इंटर कॉलेज होते हुऐ कमेटी मंच पर समाप्त होगा। शरई तस्दीक होने के बाद मरकजी दारुल इफ्ता के मुफ्ती, अब्दुर्रहीम नश्तर फारूकी द्वारा 28 सितंबर को ईद मिलादुन्नबी होने का ऐलान किया गया है इस लिए 27 सितंबर बुधवार पुराना शहर और 28 सितंबर गुरुवार को कोहाड़ा पीर से जुलूस ए मोहम्मदी निकाला जाएगा ।जूलूस के समय विधुत व्यवस्ता अवरुद्ध रहेगी जुलूस में डीजे आदि का प्रयोग हरगिज नहीं किया जाएगा। उलमाओं की ओर से जुलूस की सारी अंजुमनों को विशेष हिदायत दी गई जैकी डीजे पर पूरी तरह से पाबंदी रहेगी।