बरेली-शमशाद उस्मानी – बरेली में विगत माह सावन में कांवड़ यात्रा के दौरान खुराफातियों द्वारा बिगाड़े गए शहर के माहौल को स्थानीय प्रशासन जैसे तैसे काबू करके माहौल को शांत कर पाने में कामयाब हुआ था। उसके बाद अब एक बार फिर से बारावफात ईद मिलादुन्नबी की पूर्व संध्या पर अंजुमनों द्वारा निकाले गए जुलूसे मोहम्मदी के अवसर पर खुराफातियों ने एक बार फिर शहर का माहौल बिगाड़ने की साजिश रचने में कोई कमी नहीं छोड़ी। भला हो स्थानीय प्रशासन के अधिकारियों और पुलिस फोर्स की मुस्तैदी का जिसके कारण माहौल शांत हुआ और अंजुमनों द्वारा निकाले गए जुलूस को शान्ति पूर्ण तरीके से निकल वाया गया।बरेली में ईद मिलादुन्नबी की पूर्व संध्या बुधवार देर रात अंजुमनों द्वारा निकाले जारहे जुलूसे मोहम्मदी को लेकर बुधवार देर रात जगतपुर इलाके में एक समुदाय की महिलाओं ने रास्ता रोक कर जुलूस को रोक दिया। जिसके कारण दोनों समुदायों के लोग आमने सामने आ गए। एक पक्ष ने नई परंपरा बताकर धरना दिया तो दूसरा पक्ष उसी रास्ते से निकलने पर अड़ गया। जगत पुर में रहने वाले दूसरे पक्ष के लोग जुलूस निकालने की नई परंपरा डालने का आरोप लगाते हुऐ महिलाओं के साथ धरने पर बैठ गए । उनका कहना था कि कुछ अंजुमनें नई परंपरा डालने के उद्देश से गैर परंपरागत रास्ता अपनाते हुए रवि की चक्की से होकर जुलूस निकाल ने का प्रयास कर रहे हैं।इस पर जुलूस निकाल रहे लोगों का कहना था की कोई। नई परंपरा नहीं डाली जा रही है हमेशा इसी रास्ते से अंजुमने निकलती हैं।बुधवार को शाम को पुराना शहर से अंजुमने निकाली गईं जिन्हें जगत पुर रवि की चक्की के पास से होकर गुजरना था। जैसे ही कुछ अंजुमने रवि की चक्की के पास पहुंचीं दूसरे समुदाय के लोगों ने महिलाओं के साथ विरोध करना शुरू कर दिया दर्जनों महिलाएं सड़क पर धरने पर बैठ गईं। पुलिस ने इस बीच लाठियां भी फटकाईं परंतु विरोध करने वालों पर इसका कोई असर नहीं हुआ। कुछ युवकों ने बांस बल्ली लगा कर रास्ता रोक दिया माहौल अधिक तनाओं पूर्ण होने लगा। एसपी सिटी राहुल भाटी फोर्स लेकर मौके पर पहुंच गए। प्रशासनिक अधिकारियों ने पहुंच कर दोनों पक्षों की बात सुनी तब करीब ढाई घंटे बाद माहौल शांत हो पाया दोनों पक्षों की सहमति से रवि की चक्की के पास से गुजरने बाली अंजुमनों को वापस बुलाकर पुलिस फोर्स के साथ मीरा की पेठ वाले रास्ते से निकलवाया गया। दोनों तरफ से रास्ते को लेकर अपने अपने तर्क दिए जानें लगे। उन्होनें देर रात अफसरों ने लाठियां फटकार कर मामला शांत कराया। पुलिस और पैरामिलिट्री फोर्स लगाकर दूसरे रास्ते से जुलूस निकलवाया गया।
एसपी सिटी राहुल भाटी के नेतृत्व में जिले के सभी सीओ, शहर क्षेत्र के थाना प्रभारी के साथ ही पैरामिलिट्री फोर्स लगाकर लोगों को समझाया गया। एसपी सिटी ने बताया कि अंजुमनों के जुलूस को दूसरे मार्ग से निकाल दिया गया है। अब स्थिति सामान्य है।
कुछ लोग विरोध में धरने पर बैठ गए थे ।ईद मिलादुन्नबी पर पुराने शहर से निकलने वाली कई अंजुमनें क्षेत्र में घूमकर आधी रात को मुन्ना खां की नीम पर पहुंचती हैं। बुधवार रात 9:45 बजे तक सब ठीक था। जगतपुर तिराहे से एक अंजुमन मीरा की पैठ की ओर बढ़ी तो रवि की चक्की के पास दूसरे पक्ष के लोगों ने नई परंपरा बताकर इसका विरोध शुरू कर दिया। कुछ लोग धरने पर बैठ गए। पुलिस ने समझाने की कोशिश की तो दूसरे पक्ष के लोग भी आक्रोशित हो गए। वह दूसरी सड़क पर धरने पर बैठने लगे। माहौल बिगड़ता देख पुलिस के साथ आरएएफ और पीएसी के जवान भी मौके पर पहुंचे। दोनों पक्षों के बीच आरएएफ के जवान ढाल बनकर खड़े हो गए। आधा किमी के दायरे में पुलिस और अफसरों ने मोर्चा संभाल लिया। हुड़दंगियों को खदेड़कर पुलिस ने घरों के दरवाजे बंद करा दिए।