रिपोर्टर- मोहम्मद ज़ाकिर अंसारी हल्द्वानी
हल्द्वानी- सरकार में राज्य स्तरीय राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य एवं अनुश्रवण परिषद के उपाध्यक्ष श्री सुरेश भट्ट ने शनिवार को बस्ती संपर्क अभियान के अंतर्गत कालाढूंगी विधानसभा के कालाढूंगी मंडल में शक्ति केंद्र पूरनपुर के बूथ संख्या 49 चितपुर बस्ती में संपर्क अभियान कर केंद्र व प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में लोगों को अवगत कराया।
श्री भट्ट ने बताया कि केंद्र व राज्य सरकार समाज के अंतिम छोर के व्यक्ति के उत्थान के लिए विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाएं चल रही है। जिसका लाभ गरीब व आम जनता को मिल रहा है एक और स्वास्थ्य के क्षेत्र में 5 लाख तक निशुल्क इलाज के लिए आयुष्मान कार्ड बनाने का अभियान चल रहा है तो दूसरी तरफ गरीब वह होनहार छात्रों के लिए मुख्यमंत्री उदयमान योजना संचालित की जा रही है इसी तरह गरीब महिलाओं के लिए उज्जवला गैस के दामों में केंद्र सरकार ने अब तक ₹300 कम किए हैं इसी प्रकार कई जनकल्याणकारी योजनाएं आम जनता तक पहुंचाई जा रही है।
इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष श्री विक्रम जंतवाल जी,महामंत्री विनोद बुढलाकोटी जी,उपाध्यक्ष कुंदन जंतवाल जी,पूर्व मंडल अध्यक्ष महेंद्र दिगारी जी, शक्ति केंद्र संयोजक कैलाश बुढलाकोटी जी,गोपाल बुढलाकोटी जी,प्रकाश भट्ट जी,नंदा बल्लभ जोशी जी,मोहन खोलिया जी,बूथ अध्यक्ष जगदीश बुढलाकोटी जी,मनोज पेटशाली जी,विक्रम चौहान जी,अनुसूचित मोर्चा अध्यक्ष भुवन टम्टा जी,
अनुसूचित मोर्चा जिला महामंत्री श्री वीरेंद्र कुमार जी,किसान मोर्चा अध्यक्ष राजेंद्र जलाल जी,सुच्चा सिंह जी,युवा मोर्चा अध्यक्ष नवीन पांडे जी,भगवान सिंह कुमटिया जी, ग्राम प्रधान मुकेश आर्या जी,दयानंद जी,हरीश राम जी,कुंदन बसेड़ा जी,प्रकाश बहुखंडी जी,प्रकाश खोलिया जी,संदीप खोलिया जी एवं वरिष्ठ-जन व मातृ शक्ति की उपस्थिति रही।