हजारों करोड़ो दिलो की आंखों के तारे शाह शराफत मियां के गद्दी नशीन सकलेन मियां हुजूर का जनाजा नमाज ए जनाजा के लिए इस्लामिया ग्राउंड में लाया जा रहा है
जिसमें हजारों की तादाद में लोग ग्राउंड के अंदर मौजूद है वहीं आपको बता दें। पूरे ग्राउंड मे पैर रखने की कहीं पर भी जगह बाकी नहीं है। दुनिया के कोने कोने से हजारों लोग सकलेन मिया हुजूर के जनाजे में शामिल हो रहे हैं।
कुछ ही देर में नमाज ए जनाजा अदा की जाएगी। इस इस्लामिया इंटर कॉलेज बरेली ग्राउंड में करोड़ों लोग शाह शराफत मियां के गद्दी नशीन सकलेन मियां हुजूर की नमाज़ ए जनाज़ा मे शामिल होंगे।