रिपोर्ट – समी आलम
उत्तराखंड के पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार 30 नवंबर को रिटायर हो रहे हैं और आज DGPअशोक कुमार का विदाई समारोह हल्द्वानी के DPS स्कूल में रखा गया। बता दें विदाई समारोह में नैनीताल के कप्तान और कई गणमान्य लोगों को निमंत्रण दिया गया था
और इस दौरान उनके शुरुआती दौर से लेकर अबतक के सफर में चुनौतियों से लेकर सफलताओं को लेकर चर्चा की गई। वहीं आम जनता और पुलिस के बीच समन्व्य और एक पुलिस कर्मी के परिवार के लिए आने वाली परेशाानियों और निराकरण के लिए भी जिन कदमों को उठाया गया उन पर विस्तार से चर्चा की गई।
इस दौरान उनकी पत्नी अलकनंदा उनके साथ मौजूद रहीं। आपको बता दें अभी तक उत्तराखंड के नए पुलिस महानिदेशक का नाम सामने नहीं आया है। अनुमान लगाया जा रहा है कि उत्तर प्रदेश की तर्ज पर उत्तराखंड को भी कार्यवाहक डीजीपी मिल सकता है।