🌹🌹💞💞👏👏🌸🌹🌹
“विदाई-2023,स्वागत-2024”
**ख्वाहिश मेरे मन की...!!**
पल है आज किसी के स्वागत ,तो किसी से जुदाई का,
हिसाब रखा है मैने सबके जख्म और रहनुमाई का।
कुछ बने हकीकत,कुछ अफसाने बने,
कुछ खट्टे -मीठे तराने बने।
माना के गम अधिक ,सुख थोड़ा कम पाया ,
लेकिन ऊपरवाले ने रहम बरसाया।
कैसे कह दूँ के सब बुरा हीं हुआ ,
काम शुरू तो हुआ ना ,माना अधूरा हीं हुआ ।
अब नववर्ष में काम कोई रहेगा नहीं अधूरा ,
सबके साथ से हीं होगा ,सफलता का संघर्ष पूरा l
बस प्रार्थना है मन की ,ख्वाहिश कबूल हो ,
जाने अंजाने हुई कोई जो भूल हो ।
सब बात को भूलाकर ,शुरुआत तो करें ,
मिल बैठ कभी साथ में कुछ बात तो करें।
पायेंगे हम सभी सब कुछ ,परिणाम मिलेगा,
इसी पूरब दिशा से नया पैगाम मिलेगाl
अंजुम का़दरी✍🏻✍🏻✍🏻✍🏻
🏵️❣️💙💝🧡💓💗💕🌻