रिपोर्टर- समी आलम
हल्द्वानी-विभिन्न संगठनों एवं व्यक्तियों की संयुक्त बैठक काठगोदाम में सम्पन्न हुई जिसमें 26 जनवरी गणतंत्र दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किए जाने पर विचार विमर्श किया गया। सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि गणतंत्र दिवस पर संविधान की प्रस्तावना का सामूहिक रूप से पाठ किया जायेगा और गणतंत्र को मजबूत रखने की शपथ ली जायेगी। यह कार्यक्रम 26 जनवरी को दोपहर 2 बजे से बुद्ध पार्क हल्द्वानी में आयोजित किया जाएगा। इसके साथ ही यह भी तय किया गया कि 30 जनवरी को महात्मा गांधी के शहीद दिवस पर अंबेडकर पार्क, मंगल पड़ाव में 11 बजे प्रातः एकत्र हो कर बुद्ध पार्क हल्द्वानी तक ‘सदभावना मार्च’ निकाला जाएगा।बैठक में संविधान और गणतंत्र के लगातार किए जा रहे सचेत अवमूल्यन और उसके स्वरूप को बदलने की लगातार कोशिशों और धर्म और राजनीति के घालमेल पर गहरी चिंता व्यक्त की गई और संविधान की रक्षा करने के लिए ‘हम भारत के लोग’ से उठ खड़ा होने की अपील की गई। इस अवसर पर उत्तराखंड सर्वोदय मंडल के अध्यक्ष इस्लाम हुसैन, ऐक्टू प्रदेश महामंत्री के के बोरा, सदभावना समिति के अजय जोशी,
भाकपा माले जिला सचिव डा कैलाश पाण्डेय, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शराफत खान, सुहैल सिद्दीकी, मीमांसा आर्य, भीम आर्मी के जिलाध्यक्ष नफीस अहमद खान, अंबेडकर मिशन के अध्यक्ष जी आर टम्टा, पछास के महेश, नैनीताल पीपुल्स फोरम के एडवोकेट कैलाश जोशी, सर्वोदय मण्डल नैनीताल के संयोजक बच्ची सिंह बिष्ट, सामाजिक कार्यकर्ता मुहम्मद अखलाक, किसान मंच रामगढ़ के जगदीश जीतू, बिन्दुखत्ता के सामाजिक कार्यकर्ता प्रभात पाल, अख़्तर आलम आदि ने विचार व्यक्त कर कार्यक्रमों को सफल बनाने हेतु महत्वपूर्ण सुझाव दिए और तमाम लोकतांत्रिक, धर्मनिरपेक्ष, प्रगतिशील, वामपंथी संगठनों व व्यक्तियों से कार्यक्रमों में भागीदारी सुनिश्चित करने की सामूहिक रूप से अपील की।