श्रीराम की जन्मभूमि अयोध्या में बने नवनिर्मित राम मंदिर में सोमवार, 22 जनवरी को रामलला की मूर्ति की प्राण-प्रतिष्ठा की जाएगी, जिसका देशवासियों और सनातन प्रेमियों को बेसब्री से इंतजार है। वहीं हल्द्वानी में भी रामलीला मैदान को संजाने संवारने का काम जोर शोर से चल रहा है। यहां बड़ी स्क्रीन लगा दी गई है जिसमें प्रभु राम के भजन चल रहे हैं तो वहीं बच्चे और महिलाएं भी इसे संवारने में आगे आए हैं और कुमाऊंनी ऐंपण कला के माध्यम से इसे सजा रहे हैं। कड़ाके की ठंड के बावजूद बच्चे और महिलाएं पेंटिंग ब्रश हाथ में लेकर पूरी तन्मयता से प्रभु राम का नाम लेकर तैयारियों में जुटे हुए हैं।