काशीपुर – लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर उधम सिंह नगर पुलिस भी सतर्क है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर पुलिस भी जनपद में अवैध कारोबार करने वाले पर लगातार नजर बनाए हुए हैं। इस के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ मंजूनाथ टीसी ने जिले भर के पुलिस अधिकारियों को सतर्कता बरतने के कड़े दिशा निर्देशों दिए हैं। इन्हीं दिशा-निर्देश को लेकर पुलिस भी पूरी सतर्कता बरत रही है।इसी के तहत एसपी अभय सिंह,एस पी क्राइम चन्द्र शेखर घोडके,सीओ अनुष बडोला के नेतृत्व में नशीले पदार्थों की तस्करी और उनकी रोकथाम के लिए सख्त कार्रवाई की जा रही है। जिसके अन्तर्गत पुलिस ने प्रभावी कार्रवाई करते थानाध्यक्ष गदरपुर भुवन चंद्र जोशी के नेतृत्व में 25 जनवरी की रात चौंकी प्रभारी स्कैनिया द्वारा स्कैनिया चौक के पास कैंटर नंबर यूपी 22- बीटी 2263, को रोकने इशारा किया तो वाहन चालक द्वारा वाहन को तेज रफ्तार में स्कैनिया से गदरपुर जाने वाले मार्ग पर भागये जाने पर पुलिस टीम ने वाहन को स्कैनिया पुलिस चौकी के पास बैरियर लगा कर रोक लिया गया। वाहन में लदे माल के संबंध में पूछे जाने पर वाहन चालक द्वारा वाहन में फ्ताई बोर्ड लदा होना बताया गया। जिसके बाद मौके पर ही कागज मांगे जाने पर चालक द्वारा कोई कागजात पुलिस को नहीं दिखाएं गये।जिस पर पुलिस टीम ने वाहन की जांच पड़ताल की तो वाहन में अंग्रेजी शराब में लदी हुई पाई गई। वाहन में अवैध अंग्रेजी शराब की कुल 745 पेटी अवैध शराब बरामद हुई, जिसकी कीमत करीब एक करोड़ रुपए बताई गई है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।