
संपादक कॉर्बेट बुलेटिन मुस्तज़र फारूकी
कालाढूंगी/हल्द्वानी। बाल विकास विभाग के महिला शक्ति केंद्र के द्वारा स्वच्छता पखवाड़े के अंतर्गत स्वच्छता का स्वास्थय पर पड़ता प्रभाव के शीर्षक से जागरूकता अभियान चलाया गया। बाल विकास विभाग के महिला शक्ति केंद्र द्वारा हल्द्वानी स्थित रेलवे बाजार- किदवई नगर-वार्ड 22 में मलिन बस्तियों में स्वच्छता अभियान चलाते हुए लोगों को स्वच्छता व बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ के प्रति जागरूक किया गया। यहां मलिन बस्ती में कई जगह कार्यक्रम आयोजित करते हुए लोगों को स्वच्छता की जानकारी देने के साथ स्वच्छता की शपथ भी दिलाई गयी। इस दौरान बाल विकास से जिला कोआर्डिनेटर नमिता जोशी तथा संबंधित क्षेत्र की आंगनबाड़ी कार्यकत्री कृष्णा कश्यप ने लोगों को बताया कि अपने घर व आसपास सफाई रखें तथा दूसरे लोगों को भी जागरूक करें। उन्होंने बताया कि अपने आसपास सफाई रखने घरों में प्रतिदिन स्वच्छता का माहौल बनाये रखने से कई तरह की बीमारियों से निजात मिलती है। कहा गया कि अपने बच्चों को स्कूल अवश्य भेजें। उन्होंने अपने घरों का कूड़ा रखने के लिए घरों में डस्टबिन रखने की भी प्रेरणा दी। बच्चों द्वारा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से भी स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया।
फोटो। स्वच्छता की जानकारी देतीं नमिता जोशी।

