छात्र संघ महासचिव मुकेश कुमार ने कहा कि जब से कैंपस बना है तब से फीस में वृद्धि हो रही है कैंपस बनने के बाद कोई नई सुविधा देखने को नहीं मिल रही है पहले बच्चा 8000 रुपए में B.Ed पूरा कर लेता था लेकिन कब 20 हजार रुपए से भी ज्यादा रूपए लग जा रहे है B.Ed करने में।अभी B.Ed में अचानक द्वितीय और चतुर्थ सेमेस्टर वालों से 2240 रुपए की बढोतरी कर दी है अगर इसका अभी विरोध नहीं किया गया तो आने वाले समय में ये फेस 2224 रुपए से बढ़कर 5000 से भी अधिक कर दी जाएंगे। अगर ये फीस कम नहीं की गई तो छात्र संघ द्वारा इसका विरोध में उग्र आंदोलन किया जाएगा।
आज दिनांक 2 मार्च को लक्ष्मण सिंह महर परिसर पिथौरागढ़ में बी.एड छात्र परिषद के 2nd सेमेस्टर और 4th सेमेस्टर के दोनो अध्यक्षों और सभी बीएड के छात्रों मिलकर ने कुलपति महोदय को अचानक फीस पर वृद्धि होने के कारण ज्ञापन दिया।
इस ज्ञापन के माध्यम से उन्होंने कहा है कि प्रवेश के समय उन्हें द्वितीय और चतुर्थ सेमेस्टर की फीस के विषय में कोई भी सूचना नहीं दी गई और पिछले वर्ष द्वितीय और चतुर्थ सेमेस्टर में कोई फीस नहीं ली गई।लेकिन अब अचानक फीस में बढ़ोतरी कर द्वितीय और चतुर्थ में सेमेस्टर में 2240 रुपए फीस लिब्जा रही है जिससे सभी छात्र-छात्राएं परेशान है उन्होंने यह कहा है कि फीस में कोई भी वृद्धि न कर पूर्व की भांति ही उनसे फीस ली जाए।