


रिपोर्टर-समी आलम
हल्द्वानी – नैनीताल लोकसभा क्षेत्र के 19 अप्रैल को होने वाले मतदान के मद्देनजर जिला निर्वाचन विभाग की कार्मिकों के प्रशिक्षण की तैयारी दूसरे चरण पर पहुंच गई है।


हल्द्वानी के ओपन यूनिवर्सिटी सभागार और राजकीय मेडिकल कॉलेज सभागार में दो-दो विधानसभावार मास्टर ट्रेंनिंग कार्मिकों को EVM का प्रशिक्षण दिया गया है। जिला निर्वाचन अधिकारी वंदना सिंह ने बताया कि निर्वाचन संबंधित सभी तैयारी को कर लिया गया है।

साथ ही कार्मिकों का दूसरे चरण का रेंडमाइजेशन किया गया है इसके साथ ही पोस्टल बैलेट से मतदान प्रक्रिया भी शुरू की जा रही है।
