काशीपुर गुलरिया लहरी में मतदान केंद्र पर वोट डालने गये लोगों को वोट डालने का रहा बढ़ा उत्साह लोगों ने कहा ये मतदान हमारा अधिकार है हम सभी मिलकर वोट डाले सबसे पहले हम वोट डालकर आऐंगे बाद में करेंगे जलपान मतदान केंद्र पर भारी भीड़ देखने को मिलीं महिलाओं ओर युवाओं मे बढ़ा जौश देखने को मिला गुलरिया लहरी में सभी ने अपना मत का प्रयोग किया गुलरिया लहरी में लोगों को वोट डालने का बढ़ा उत्साह रहा