
उप संपादक कॉर्बेट बुलेटिन
मोहम्मद जाकिर अंसारी
हल्द्वानी, नैनीताल उत्तराखंड
तमंचे के बल पर घटना को अंजाम देना पड़ा महंगा अपराधी सलाखों के पीछे

रविवार 14 मार्च 2020 को वादिनी श्रीमती भावना जोशी पत्नी श्री त्रिलोचन जोशी निवासी बाराही कालोनी, कमलुवागांजा गौड़ के द्वारा थाना मुखानी में तत्काल सूचना दी गई की अज्ञात चोर उनके घर में घुसकर चोरी करने के इरादे से आए तथा रोकने पर तमंचा दिखाकर डराया धमकाया गया जिसकी सूचना थाना मुखानी को दी गई सूचना प्राप्त होने पर श्री भगवान सिंह महर थानाध्यक्ष मुखानी के नेतृत्व में तत्काल पुलिस टीम में उप निरीक्षक गुलाब सिंह , उप निरीक्षक नीरज सिंह ,कांस्टेबल राजेश कुमार ,वीरेंद्र रावत को मौके पर रवाना किया गया उपरोक्त पुलिस टीम द्वारा मौके से अभियुक्त हरपाल सिंह पुत्र बगीचा सिंह निवासी एन एच 62 ग्राम ढाकी तहसील बिलासपुर जनपद रामपुर उत्तर प्रदेश उम्र 30 वर्ष के कब्जे से एक तमंचा 315 बोर साथ ही जिंदा कारतूस 8 एमएमकेएफ बरामद कर गिरफ्तार किया गया अपराधी द्वारा पूर्व में भी थाना किच्छा से मोबाइल लूट की घटना को अंजाम दे चुका है ! और जेल भी जा चुका है ! थाना अध्यक्ष का कहना है किसी भी तरीके से कोई भी घटना को गलत तरीके से अंजाम देता है उसको किसी कीमत पर भी नहीं छोड़ा जाएगा पुलिस का काम अपराध पर अंकुश लगाना होता है हमारी पूरी पुलिस टीम अच्छे से निभा रही है

