
रिपोर्टर अतुल अग्रवाल हल्द्वानी नैनीताल
वनटाइम पदोउन्नति आरक्षण लागू न होने तक जारी रहेगा धरना

हल्द्वानी सोमवार लोक निर्माण विभाग के गेस्ट हाउस में जनरल OBC कर्मचारियों का धरना 15 दिन भी जारी रहा सभी कर्मचारी निरीक्षण भवन लोक निर्माण विभाग के प्रांगण में एकत्रित हुए इस अवसर पर वरिष्ठ नागरिक जन कल्याण समिति के कई पदाधिकारि सभा स्थल पर पहुंचे पदोउन्नति में आरक्षण के विरोध में चल रहे आंदोलन को अपना समर्थन दिया !


हल्द्वानी ब्लॉक के विभिन्न क्षेत्रों से पहुंचे क्षेत्र पंचायत सदस्यों द्वारा आंदोलन स्थल पर पहुंचकर अपना समर्थन पत्र दिया गया ! धरने में सम्मिलित हुए वक्ताओं द्वारा सरकार के अनित्य पूर्ण कर्मचारी विरोधी रवैए की निंदा की गई ! साथ ही सभा स्थल पर समर्थन एक साथ देने पहुंचे विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों को धन्यवाद किया गया मुख्यमंत्री उत्तराखंड के कर्मचारियों को हटधर्मी भी बताने के बयान पर आक्रोश जताया गया एवं निंदा की गई वक्ताओं द्वारा सरकार को हटधर्मी छोड़कर कर्मचारियों की न्याय पूर्ण को मानकर बड़प्पन दिखाने के लिए

कहा सभा में उपस्थित कर्मचारियों द्वारा दिनांक 17 मार्च 2020 को सभा स्थल पर परिवारों के साथ पहुंचने का प्रण लिया गया तथा कहा कि सरकार की दआन्दोलनकारीओं नीतियां अपनानी कर्मचारी उच्चतम न्यायालय के आदेशों का पालन होने तक पीछे नहीं हटेंगे सभा की अध्यक्षता राजेंद्र नगरकोटी संचालन द्वारा किया गया इस अवसर पर पीसी

जोशी,विनोद भट्ट ,नीता दीक्षित ,सीमा रावत, तारा जोशी, नरेंद्र शाह जोशी, आनंद सिंह पटोला, भुवन ,भास्कर पांडे, भुवन सिंह बिष्ट, योगेश जोशी ,प्रकाश तिवारी, पूर्ण चंद्र पांडे, नीरज तिवारी, मोहन नाथ गोस्वामी, चंदन सिंह, मुकेश जोशी, दिनेश तिवारी ,रवींद्र , एन ,के गोयल, आदि उपस्थित रहे !
