रिपोर्टर – मोहम्मद ज़ाकिर अंसारी हल्द्वानी
हल्द्वानी – राज्यस्तरीय राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य एवं अनुश्रवण परिषद के उपाध्यक्ष श्री सुरेश भट्ट ने एनडीए गठबंधन को पूर्ण बहुमत मिलने और उत्तराखंड की पांचो सीटों पर प्रचंड जीत हासिल करने पर मतदाताओं का आभार जताया है साथ ही केंद्रीय नेतृत्व व प्रदेश नेतृत्व को बधाई दी है।दायित्व धारी श्री भट्ट ने कहा कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार और उत्तराखंड की धामी सरकार पर मोहर लगाते हुए जनता ने राज्य के पांचो सांसदों को प्रचंड बहुमत के साथ पुनः लोकसभा में पहुंचाया है। श्री भट्ट ने कहा कि राज्य की देवतुल्य जनता विकास के समर्थन में खड़ी रही और प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी को पुनः देश का प्रधानमंत्री बनने के लिए राज्य की पांचो सीटों को उनकी झोली में डाला है। श्री भट्ट ने मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी व प्रदेश अध्यक्ष श्री महेंद्र भट्ट को बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कहा कि राज्य सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों पर भी जनता ने मोहर लगाई है। श्री भट्ट ने राज्य के सभी पांचवी लोकसभा सीट से जीते प्रत्याशियों को भी शुभकामनाएं प्रेषित की है साथ ही जनता का पुनः आभार जताया है।