
रिपोर्टर : जफर अंसारी
लालकुआं
एससी एसटी वर्ग ने भारतीय जनता पार्टी को कहा दलित विरोधी सरकार

लालकुआं उत्तराखंड सरकार ने पदोन्नति में आरक्षण समाप्त करके अपनी मनोबादी सोच को ना सिर्फ प्रदर्शन किया है अपितु सामाजिक रूप से वंचित दबे कुचले वर्ग एससी एसटी के हितों पर निरंकुश होकर कुठार घाट ही किया है जो पूना पेक्ट का घोर अपमान है जिसके द्वारा सरकार के हांशियों पर खड़े व्यक्ति को प्रतिनिधित्व देखकर देश की मुख्यधारा में शामिल करने का कार्य होना था यह इस प्रकार की सोची समझी साजिश थी जिसमें सामान्य वर्ग को खुली छूट दी गई थी वही दलित वर्ग का अपमान करें यहां तक कि दीपक जोशी द्वारा दिए गए अपमानजनक व्यक्ति के खिलाफ दी गई तहरीर पर मुकदमा दर्ज ना होना इस बात का सबूत है कि सरकार दलित विरोधी सरकार है दलितों का अपमान करके उनके लिए साजिश करना ही इस सरकार का कार्य है

इंद्रपाल आर्या अध्यक्ष अनुसूचित मोर्चा न कहा की अपने समाज के उन सभी एससी-एसटी कर्मचारियों का आह्वान करता हूं यह अन्याय कभी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा अन्याय अत्याचार जुल्म सितम कि इस तरह लड़ाई में हम हमेशा आपके संघर्ष के साथ हैं इस संघर्ष में किसी भी हद तक जाने को तैयार है अगर सरकार हमारी इस बात को नहीं रखती है तो इसका घोर विरोध किया जाएगा और आंदोलन के लिए बाध्य होंगे!
