
उप संपादक कॉर्बेट बुलेटिन
मोहम्मद जाकिर अंसारी
हल्द्वानी नैनीताल उत्तराखंड
पुलिस ने दो लोगो को 320 पाउच अबैध शराब मय मोटरसाइकिल के किया गिरफ्तार

हल्द्वानी बृहस्पतिवार को अवैध शराब के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत भगवान सिंह महर थानाध्यक्ष मुखानी के नेतृत्व में *थाना मुखानी की पुलिस टीम उप निरीक्षक निर्मल सिंह लटवाल, कॉन्स्टेबल हरीश रावत ,कानि वीरेंद्र रावत ,कांस्टेबल नरेंद्र राणा, कांस्टेबल राजेश कुमार द्वारा थाना क्षेत्र अंतर्गत सघन चेकिंग अभियान चलाया गया सघन चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस टीम द्वारा उत्तराखंड केमिकल हल्द्वानी गैस गोदाम पूरनपुर के निकट स्थित वन विभाग बैरियर के पास से 02 कट्टे (320 पाउच, करीब106 लीटर) अवैध कच्ची शराब के साथ दो लोगो को गिरफ्तार किया गया ।
जिनका नाम राजेंद्र सिंह s/o प्रेम सिंह निवासी ग्राम तोता बेरिया थाना केलाखेड़ा
जिला उधम सिंह नगर सुखविंदर सिंह s/o रोहेल सिंह निवासी ग्राम तोता बेरिया थाना केलाखेड़ा जिला उधम सिंह नगर मय मोटरसाइकिल नम्बर UK18L-1249 के साथ गिरफ्तार किया गया ।थाना मुखानी में धारा-60(i)/72 आबकारी अधि0के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत किया गया है।

