
ब्यूरो चीफ शाहिद अंसारी
(बरेली)
कॉर्बेट बुलेटिन
साप्ताहिक समाचार पत्र
ब्रेकिंग न्यूज़ बरेली
सकलैन मियां हुजूर ने बाजपुर में कोरोना वायरस को लेकर की अपील
सकलैन मिया हुज़ूर की इंतेक़ाल की खबर सुबहो से ही लगातार वायरल हो रही थी।कि सुबहो फ़ज़र की नमाज़ से पहले काली चाय लोंग डाल कर कोरोना वायरस खत्म हो जाएगा मगर जब हमारे चैनल ने पड़ताल की ओर आप शक़लेंन मिया के भाई से फोन पर बात की तो उन्होंने बताया कि ये जो ख़बर बायरल हो रही है ये खबर झूटी है। मिया ठीक हैं।ये किसे शरारती लोगो ने झूटी खबर फैलाकर माहौल खराब करने की कोशिश की है।पुलिस जांच पड़ताल कर रही है। ऐसी झूटी खबर फैलना कानूनन अपराध है।

आज दिनांक 22 मार्च 2020 को सकलेन मिया हुजूर बाजपुर दोराहे पर अपने मुरदों के साथ हैं।

उन्होंने सामाजिक लोगों से हाथ ना मिलाने की अपील कर कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने का आवाहन भी किया। साथ ही सैनीटाइजर और मास्क इस्तेमाल करने की अपील भी की।
