रिपोर्टर – समी आलम
नैनीताल/हल्द्वानी – राज्य में नशा तस्करों पर पुलिस लगातार तबड तोड़ कार्रवाई कर रही है, नैनीताल पुलिस ने भी नशे के तस्करों की कमर तोड़ कर रख दी है, पुलिस नशे के खिलाफ हर पहलू पर अपना हंटर बरसा रही है, इसी के तहत नैनीताल पुलिस ने मोटरसाइकिल से नशे की तस्करी करने में लिप्त दो युवकों को 1.104 किलो ग्राम चरस सहित गिरफ्तार किया है, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा ने जिले के सभी अधीनस्थ पुलिस अफसरों को नशे के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं, उन्होंने अपने निर्देशों में प्रकाश चन्द्र पुलिस अधीक्षक सिटी हल्द्वानी और सीओ हल्द्वानी नितिन लोहनी को नशा तस्करों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे, जिसके तहत इन दोनों अफसरों के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया था,आज यानी मंगलवार को तलाशी अभियान में की जा रही चैकिंग के दौरान आरोपी पवन कुमार के कब्जे से अवैध चरस बरामद की गई, और उसके साथी नितेश कुमार के कब्जे से भी चरस बरामद की गई, दोनों के कब्जे से पुलिस ने 1.104 किलो ग्राम चरस बरामद की है जिस मोटरसाइकिल से तस्करी की जा रही थी वाहन संख्या यूके 4 – एजे 5177 को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है, पुलिस ने थाना काठगोदाम में दोनों तस्करों के खिलाफ मुकदमा संख्या 129/24 धारा 8/20/60 एन डी पी एस एक्ट दर्ज किया है, पुलिस दोनों को कोर्ट में पेश करने की तैयारी कर रही है।