रिपोर्टर – समी आलम
नैनीताल – भीमताल के सलड़ी क्षेत्र में बुधवार को एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जब उत्तराखंड रोडवेज की एक बस अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में कई यात्रियों के घायल होने की खबर है। स्थानीय प्रशासन और पुलिस तुरंत हरकत में आए और राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर दिया। हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय ग्रामीण और पुलिस मौके पर पहुंचे और घायलों को खाई से निकालने का काम शुरू किया। नैनीताल से दमकल विभाग और एसडीआरएफ की टीम भी राहत अभियान में मदद के लिए रवाना हो गई है।