
संपादक कॉर्बेट बुलेटिन मुस्तज़र फ़ारूक़ी
कालाढूंगी। सोमवार को कोरोना वायरस से जहाँ लोग दहशत का माहौल बना इसी क्रम में सरकार द्वारा लॉकडाउन के बाद सतर्कता बचाव की जानकारी के लिए कालाढूंगी थाने में एसडीएम विजय नाथ शुक्ल सीओ पंकज गैरोला ने तीनो व्यापार मंडल, की बैठक ली। बैठक में एसडीएम विनय नाथ शुक्ल सहित पुलिस क्षेत्राधिकारी पंकज गैरोला, थानाध्यक्ष दिनेश नाथ महंत ने बैठक में बताया कि बाजार में सब्जी व किराना राशन की दुकानें 2 बजे तक खुली रहंगे जबकि मेडिकल स्टोरो को छूट प्रदान की गई है उन्होंने यह भी बताया कि कोरोना से घबराने की जरूरत नहीं है बस बचाव और सावधानी अवश्य रखें। और उन्होंने सभी लोगों को सतर्कता बरतने और लोगों को भी जागरूक करने की अपील करते हुए कहा ज्यादा से ज़्यादा समय घर मे रहे। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के प्रति कोई भी व्यक्ति किसी तरह की अफवाह फैलाता है तो उसके विरुद्ध कठोर कार्रवाई अमल में लायी जाएगी।


जबकि कोरोना से बचाव तथा सावधानी बरतने जैसा प्रचार करते रहें। इस दौरान एसडीएम शुक्ल व सीओ गैरोला ने कहा कि भीड़ भाड़ एकत्र न करें। जरूरत के समय ही बाजार जाएं या सफर करें। नियमित सफाई करते रहें व मास्क तथा सेनेटाइजर भी रखें तथा समय समय पर हाथ धोते रहें। इस दौरान नगर पंचायत ईओ प्रतिभा कोहली, व्यापार मंडल अध्यक्ष मयंक मेहरा, पूर्व अध्यक्ष वकील अहमद, नन्दन राम, मोहम्मद मेहताब, मोहम्मद सईद अहमद, जनक उप्पल, भगबत बिष्ट, मोहम्मद राजाक, रमेश गुप्ता, रवि यादव, नीरज तिवारी आदि लोग उपस्थित थे।
