
संपादक कॉर्बेट बुलेटिन मुस्तज़र फ़ारूक़ी
कालाढुंगी नगर पंचायत की सभासद पति मुस्तज़र फ़ारूक़ी ने नगर पंचायत पर वार्ड की उपेक्षा करने का आरोप लगाया है। नगर वार्ड नबर चार में आयोजित पत्रकार वार्ता में सभासद पति मुस्तज़र फ़ारूक़ी ने कहा कि उनके वार्ड में तीन महीने से कोई विकास कार्य नहीं हुआ है और न ही कोई माकूल सफाई व्यवस्था की जा रही । सभासद पति फ़ारूक़ी ने नगर पंचायत कर्मचारियों पर भी भेदभाव का आरोप लगया है उन्होंने कहा की अन्य वार्डो में सोलर लाइट लगाई जा चुकी है पर वार्ड चार में अभी भी सोलर लाइट नही लगाई गई है। इस बाबत वार्ड सभासद पति फारूकी ने डीएम को भी ज्ञापन भेजकर इन समस्याओं को समाधान करने की बात कही। उनका कहना हफ्ते एक बार भी नालियों की कोई साफ सफाई नही की जाती है जिससे नालियों में गंदगी होने की बजह से लोगो को दुगंध का सामना करना पड़ता है उनका कहना शीघ्र इस समस्या का समाधान नही हुआ तो बह वार्ड की जनता को साथ लेकर नगर पंचायत कार्यालय के आगे कूड़े के ढेर लगाकर पर्दशन करंगे


फ़ारूक़ी ने जब इस सफाई व्यवस्था की वार्ड के घूमकर देखा तो नालियां गंदगी से पटी हुई थी जिसको देखते हुए वार्ड सभासद पति फारूकी ने अपने हाथ से ही नालियों की सफ़ाई की नगर पंचायत के कर्मचारियों को जब संपर्क किया तो किसी का फोन नही उठा
