रिपोर्टर – समी आलम
हल्द्वानी – जैसे-जैसे नगर निगम चुनाव की तिथि नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे सभी प्रत्याशी अपने पक्ष में वोट पाने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगा रहे हैं। इसके अलावा युवाओं को अपना प्रशिक्षक बनाकर अपना जनसंपर्क अभियान तेजी से चला रहे हैं। इसके साथ ही निर्दलीय प्रत्याशी असिस्टेंट कमांडेंट आरपी सिंह के चुनाव प्रचार से हल्द्वानी का राजनीतिक गलियारा सुर्खियों में है। हल्द्वानी नगर निगम सीट से मेयर पद के निर्दलीय प्रत्याशी असिस्टेंट कमांडेंट आरपी सिंह ने अपना जनसंपर्क अभियान तेज करने की हरी झंडी दे दी है। वहीं नगर निगम हल्द्वानी शहर की जनता का झुकाव भी असिस्टेंट कमांडेंट आरपी सिंह की तरफ देखने को मिल रहा है। वहीं असिस्टेंट कमांडेंट आरपी सिंह भी ज्यादा से ज्यादा लोगों तक अपनी पहुंच बनाने की कोशिश में जुटे हैं। आपको बता दें कि स्थानीय निकाय चुनाव में अब कुछ ही समय बचा है। इसे देखते हुए सभी प्रत्याशी डोर-टू-डोर अभियान के जरिए ज्यादा से ज्यादा लोगों तक अपनी पहुंच बनाने की कोशिश में जुटे हैं। असिस्टेंट कमांडेंट आरपी सिंह ने बताया कि हल्द्वानी नगर निगम में ऐसी अनगिनत समस्याएं हैं। उन्होंने कहा कि इस बार हल्द्वानी सीट पर मुकाबला काफी रोमांचक होगा। और मुकाबला त्रिकोणीय होगा। उन्होंने कहा कि जनता पार्टियों से मुकाबला करने के लिए तैयार है। और जनता ने बदलाव लाने का मन बना लिया है। असिस्टेंट कमांडेंट आरपी सिंह ने कहा कि अगर जनता बदलाव लाती है और असिस्टेंट कमांडेंट आरपी सिंह को मेयर की कुर्सी पर बैठने का मौका देती है तो विकास की लहर दौड़ जाएगी। सरकार द्वारा चलाई जा रही हर जनकल्याणकारी योजना को जनता तक पहुंचाने का प्रयास किया जाएगा।