हल्द्वानी – हल्द्वानी, कालाढूंगी और लालकुआं निकायों के लिए मतगणना शुरू, सुरक्षा व्यस्था कड़ी है। हल्द्वानी नगर निगम, कालाढूंगी नगर पालिका और लालकुआं नगर पंचायत चुनाव के लिए आज एमबी इंटर कॉलेज में मतगणना शुरू हो गई है। कुल 6 राउंड में 14-14 टेबल पर वोटों की गिनती होगी, जिसमें सबसे पहले पोस्टल वॉलेट की गिनती होगी। जिले में तीन केंद्रों पर मतगणना प्रक्रिया शुरू हो गई है। इसे सुरक्षित और व्यवस्थित ढंग से संपन्न कराने के लिए 524 मतगणना कार्मिक और 284 पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है। इसके साथ ही रिटर्निंग ऑफिसर की ओर से मतगणना एजेंटों को पास जारी किए गए हैं और कुल 1100 से अधिक कर्मचारी और अधिकारी इस प्रक्रिया में शामिल हैं।आपको बता दें हल्द्वानी में स्थानीय निकाय चुनाव की मतगणना का कार्य एमबीपीजी कॉलेज हल्द्वानी में आज प्रातः 8 बजे से शुरू हो चुका है, इस कार्य में लगे कर्मचारी और अधिकारी मतपेटी को खोलकर मत पत्रों के बंडल बनाने में जुट गए हैं, बस कुछ ही मिनट में मत पत्रों की गिनती शुरू हो जाएगी, इसके बाद भाग्यवान प्रत्याशियों के भाग्योदय का रास्ता एकदम साफ हो जाएगा। फिलहाल प्रत्याशियों की धड़कनें बढ़ने लगी है, जैसे- जैसे मत पेटी से मतपत्र बाहर आ रहे हैं प्रत्याशियों की धड़कनें तेज होने लगी है, सबकी नज़रें मतगणना कर रहे कर्मचारियों की उंगलियों पर टिकी हुई है, वैसे जिला प्रशासन द्वारा मतगणना स्थल पर ध्वनि विस्तारक यंत्रों से प्रसारित कर दिया है कि यदि किसी प्रत्याशी के समर्थकों द्वारा शोरगुल किया जाएगा तो उसके खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।