


हल्द्वानी – उत्तराखंड के हल्द्वानी कोतवाली क्षेत्र स्थित जजी कोर्ट के बाहर फायरिंग की घटना हुई है। एक युवक के सिर में गोली लगी है और उसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मिली जानकारी के मुताबिक युवक का नाम हनी प्रजापति है जो बेलेजली लॉज में रहता है। आपसी कहासुनी के चलते किसी बात को लेकर मारपीट हो गई। अस्पताल में भारी भीड़ जमा हो गई। अस्पताल के बाहर भीड़ ने दूसरे पक्ष के दो युवकों की पिटाई कर दी पुलिस टीम मामले की जांच कर रही है। फिलहाल पुलिस फरार युवकों की तलाश में जिले के सभी थाना क्षेत्रों में छानबीन कर रही है। पुलिस हर आने-जाने वाले वाहन की भी चेकिंग कर रही है।

