


नैनीताल – नैनीताल में 15 मार्च को मनाए जा रहे होली (छलड़ी) पर्व के अवसर पर प्रशासन ने सभी सरकारी कार्यालयों एवं संस्थाओं में स्थानीय अवकाश घोषित किया है। यह अवकाश शासनादेश नियमावली के प्रस्तर-247 के प्रावधानों के अंतर्गत दिया गया है। वहीं, 15 मार्च को बैंक, कोषागार, उप कोषागार एवं उन विद्यालयों/संस्थाओं में अवकाश लागू नहीं होगा, जहां सीबीएसई, प्रतियोगी परीक्षाएं या अन्य परीक्षाएं होंगी। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि इन केंद्रों पर परीक्षाएं निर्धारित समय के अनुसार ही होंगी। और परीक्षार्थियों के आवागमन में किसी प्रकार की बाधा न आए, इसके लिए पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों को विशेष सहयोग प्रदान करने के निर्देश दिए गए हैं।

