
शाहिद अंसारी
ब्यूरो चीफ (बरेली)
कॉर्बेट बुलेटिन
साप्ताहिक समाचार पत्र
ब्रेकिंग न्यूज़ बरेली

बरेली जिला संवाददाता शाहिद अंसारी
बरेली के कस्बा मीरगंज के गांव देवरिया अब्दुल्लागंज गुड्डू खान की चार लोगों ने हत्या करने की कोशिश


बरेली के कस्बा मीरगंज में गांव देवरिया अब्दुल्लागंज मैं गुड्डू खान अपने घर के दरवाजे पर मिट्टी का कार्य कर रहे थे

दरवाजा संभाल रहे थे इतने में गांव के ही 4 व्यक्ति ने उन पर हमला कर दिया जिसमें अवैध हथियार धारदार हथियार से उनका एक हाथ भी तोड़ दिया
जिसमें पीड़ित ने थाना मीरगंज में चार लोगों के ऊपर मुकदमा लिखवा दिया मंजूर अहमद शबेस ताजिम जुनेद के ऊपर मुकदमा लिखवा दिया पीड़ित गुड्डू इलाज के लिए बरेली जिला अस्पताल में रेफर कर दिया
