
रिपोर्टर
गोपाल बर्गली
धारी नैनीताल
हल्द्वानी में कोरोना के चलते नगर निगम टीम द्बारा किया जा रहा है पूरे साठ वार्डो मे सेनीटाईज़िंग का कार्य किया जा रहा है तो दूसरी तरफ नो जवान भी पीछे नहीं है कोरोना की बीमारी को लेकर शासन-प्रशासन मुस्तैद है जिसके चलते हर वार्ड में सैनिटाइजिंग का कार्य किया जा रहा है जिससे कोरोना संक्रामक को रोका जा सके और इस पर काबू पाया जा सके इसीलिए पूरे भारत में कर्फ्यू लगाया गया है कर्फ्यू के चलते 3 घंटे की लोगों को छूट दी जा रही है जिसमें वह अपनी जरूरतों के सामान खरीद सकें घर से निक

लने के लिए शासन प्रशासन ने हाई अलर्ट किया हुआ है किसी भी तरीके से बाहर ना निकले घरों के अंदर ही रहे अपने सारे काम घर से ही निपटाए कोरोना के चलते हीरानगर कालाढूंगी रोड पर सैनिटाइजिंग का कार्य किया जा रहा है
प्रसासन के आदेश का पालन करते हुए लोग को 7 से 10 अपने कार्यों के लिए समय दिया जा रहा है ये युवा वार्ड में उनके घरों पर सेनीटाईज़िंग करते है !!
जिसमें शैलेंन्द्र सिंह दानू, चंद्रशेखर परगाई, भावना, दीपक आर्य, सौरभ जोशी ने अभियान चलाया
