
रिपोर्टर अतुल अग्रवाल
हल्द्वानी नैनीताल
लॉक डाउन के चलते 6 दिन अतिआवश्यक सामान की खरीदारी को 7बजे से 1 बजे तक दी राहत

हल्द्वानी शुक्रवार को लॉक डाउन के चलते 6 दिन अतिआवश्यक सामान की खरीदारी को 7बजे से 1 बजे तक दी राहत शासन और प्रशासन के द्वारा अति आवश्यक सामान खरीदने के लिए शासन और प्रशासन ने दी आज प्रातः 7:00 बजे से 1:00 बजे तक छूट मिली


लेकिन वहीं दूसरी ओर चार पहिया वाहन किए गए थे प्रतिबंधित दो पहिया वाहन पर केवल एक ही व्यक्ति आने का था आदेश आज मंडे फल मंडी बाजार क्षेत्र में खरीदारों की संख्या देखी बहुत कम और साथी मंगल पड़ाव चौकी द्वारा और प्रशासन द्वारा तीन-तीन फुट की दूरी पर लगवाए गए थे
ठेले वहीं दूसरी ओर सोशल डिस्टेंस के मध्य नजर प्रत्येक व्यक्ति कम से कम 1 मीटर की दूरी बनाए रखने के आदेश को शक्ति से की गया किया गया लागू आशा थी मंगलपुरा चौकी इंचार्ज सीओ द्वारा समय समय पर किया गया निरीक्षण

जिन दुकानों पर या ट्रेलर पर अधिक भीड़ थी वहां जाकर उनको बताया गया social distance का महत्व प्रशासन ने और शासन ने सदीक जनता का आभार व्यक्त किया की आम जनता ने नियम और कानून मान अति आवश्यक सामान की की खरीदारी
